Join Us On WhatsApp

काफी देर तक नहीं पहुंचे तो महिलाओं का टूट गया सब्र, सर पर उठाया कुर्सी और...

काफी देर तक नहीं पहुंचे तो महिलाओं का टूट गया सब्र, सर पर उठाया कुर्सी और...

When he did not arrive for a long time
काफी देर तक नहीं पहुंचे तो महिलाओं का टूट गया सब्र, सर पर उठाया कुर्सी और...- फोटो : Darsh News

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में हर जगह राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जहां कार्यकर्ताओं के साथ ही आमलोग भी पहुंच रहे हैं। शनिवार को अररिया में ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन काफी देर से नेता का इंतजार कर रही महिलाओं का जब सब्र ने जवाब दे दिया तो फिर महिलाओं ने माथे पर कुर्सी उठाया और चल दी अपने घर की तरफ। दरअसल अररिया के फारबिसगंज के दीनदयाल चौक के समीप चुनाव के लिए NDA के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

यह भी पढ़ें   -    मंच पर चढ़ते ही टूट गया अनंत सिंह का मंच, गिरे धराम से फिर तो...

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं समेत काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी पहुंची थी। काफी देर तक बैठने के बावजूद जब नेता नहीं पहुंचे तो महिलाओं का सब्र जवाब दे गया और फिर क्या था कुर्सी सर पर उठा कर चल दी। पूछने पर महिलाओं ने कहा कि पर्व का समय है, हमलोग भूखे प्यासे इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक नेता नहीं पहुंचे हैं तो क्या करें अब जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कार्यकर्ता और टेंट हाउस वाले ने महिलाओं को रोका। बताया जा रहा है कि महिलाएं इस उम्मीद में आई थी कि चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के वक्त उन्हें छठ पूजा सामग्री दी जाएगी।

यह भी पढ़ें   -    गृह मंत्री की रैली के दौरान सुरक्षा में भारी चूक, पेट्रोल लेकर पहुंचे दिव्यांग ने...

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp