Daesh NewsDarshAd

कैमूर में जब संतरे के कार्टन से निकलने लगी शराब की बोतलें, फिर..

News Image

Kaimur - संतरे के कार्टून से शराब की बोतल निकाली है वह भी एक दो नहीं बल्कि हजारों लीटर.. यह मामला शराबबंदी वाले बिहार के कैमूर जिले का है, जहां उत्पाद विभाग ने संतरे लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

भभुआ चैनपुर पथ पर वाहन जांच के क्रम में ट्रक को पीछा करते हुए उत्पाद थाना के पास बरामद ट्रक से 3589 लीटर शराब बरामद हुआ है और एक गिरफ्तारी हुई है.  उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार चालक राजस्थान के पीपलू थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़िया गांव का शंकर लाल  है। शराब की गुप्त  सूचना के आधार पर सुअरा नदी से ट्रक का पीछा किया गया और उत्पाद थाना के पास ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो संतरे में छुपाकर 3589 लीटर शराब को ले जा रहा था। पूछताछ में बताया कि दिल्ली से लेकर बंगाल के लिए जा रहे थे। अभी इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और आगे का कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।बता दे कि बिहार में शराबबंदी है उसके बाद भी शराब तस्कर अपने कारोबार में जुटे है राजस्थान से संतरे के अंदर छिया कर शराब बंगाल जा रही थी तभी कैमूर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image