Daesh NewsDarshAd

जब मां ने अपने जुडवां बच्चे को 1.80 लाख में बेच दिया, हैरान करने वाली वजह..

News Image

Desk - बिहार के वैशाली जिले से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े का पैसों से सौदा कर लिया उसने डेढ़ साल के दो जुड़वा बेटे को 1.80 लाख रुपए में बेच दिया और मामला को छुपाने के लिए पुलिस में अपहरण की झूठी कहानी रिपोर्ट करवा दी, लेकिन पुलिस की जांच में महिला की चोरी पकड़ी गई और अब महिला के साथ उसका पति भी गिरफ्तार हो गया है, वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वाले के साथ ही गांव के लोग भी आश्चर्यचकित है कि आखिर एक मां पिता अपने जिगर के टुकड़े का इस तरह से सौदा भी कर सकता है..

 यह मामला जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के बराटी गांव का है जहां पुलिस ने पिंकी देवी और उनके पति घनश्याम और बच्चों को बेचवाने वाले विकास समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार पिंकी देवी और घनश्याम ने अपने एक बच्चे को अगस्त माह में रक्षाबंधन के दिन 80 हज़ार में दयालपुर निवासी विकास राय के माध्यम से बेचा था और उसके कुछ दिन बाद सितंबर माह में दूसरे बच्चे को एक लाख में विकास राय के माध्यम से ही बेच  दिया और बाद में थाने में अपने दोनों बेटे का कर्ज न चुका पाने की वजह से अपहरण करने की शिकायत कर दी और इसके लिए विकास राय के साथ ही वीरेंद्र राय को आरोपी बनाया. शिकायत के बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से छानबीन की तो पिंकी देवी और उनके पति घनश्याम की चोरी पकड़ी गई और फिर वीरेंद्र राय को उनके गांव से और विकास राय को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया दोनों से पूछताछ के आधार पर दोनों मासूम बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. इस मामले में बच्चों के माता-पिता  समेत कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image