नालंदा: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद लगातार बुलडोजर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। राज्य के विभिन्न जिलों में बुलडोजर कार्रवाई का विरोध भी हो रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान नगर निगम के कर्मी और स्थानीय लोगों में झड़प भी हो गई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
मामला नालंदा जिला मुख्यालय के बिहारशरीफ का है जहां मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई चल रहा था। इस दौरान नगर निगम के कर्मी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। इस दौरान कुछ लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया और फिर बात बढ़ते बढ़ते हुए भिड़ंत तक जा पहुंची। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को हटाया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई।
यह भी पढ़ें - रोजगार के लिए दिए जाने वाले दस हजार रूपये दो पुरुषों को भी मिला, लौटाने के नोटिस पर कहा 'हम तो गरीब हैं...'
इस संबंध में बिहारशरीफ के उपनगर आयुक्त शम्स रजा ने बताया कि अवैध अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दी जा चुकी थी इसके साथ ही कार्रवाई से पहले अनाउंसमेंट करके अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गई थी। कुछ लोगों ने अनाउंसमेंट के बाद अतिक्रमण हटा लिया जबकि कुछ लोग जमे हुए थे। इन लोगों के विरुद्ध जब कार्रवाई की जा रही थी तब कुछ लोगों ने विरोध किया जिससे मौके पर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें - BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, इस बात की अटकलों को मिल रहा बल...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट