सुपौल: सुपौल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां महज एक बीड़ी के लिए एक सनकी ने वृद्धा की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड 14 की है जहां बीती रात एक सनकी युवक ने बीड़ी नहीं देने पर वृद्धा की पीट पीट कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें - बिहार में बेहतर की जाएगी पुलिसिंग, दो दिवसीय कांफ्रेंस में जुटे हैं राज्य के अधिकारी...
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात वृद्ध महिला सुगिया देवी अपने घर के आगे अलाव के पास बैठी थी तभी एक युवक आया और वृद्धा से बीड़ी मांगी। उन्होंने जब कहा कि बीड़ी नहीं है तो युवक इस बात से नाराज हो कर उनकी पिटाई करने लगा। युवक की पिटाई से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं इलाके में सनसनी फ़ैल गई। फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें - दरभंगा की अंतिम महारानी हुई पंचतत्व में विलीन, अंतिम संस्कार से पहले आपस में ही उलझ गए परिजन फिर...