Desk - जयनगर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई लेकिन गनीमत रही कि किसी भी यात्री के साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.
दरअसल जयनगर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर और दरभंगा के बीच खजौली के पास ठाहर गांव के नजदीक दो पार्ट में बंट गई. दो खंड होने के बाद इंजन करीब 1 किलोमीटर तक आगे चली गई बाकी का डब्बा पीछे ही रह गया. घटना की वजह से करीब 45 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही, बाद में रेल के अधिकारी और कर्मी वहां पहुंचे और फिर दोनों पार्ट को जोड़ा गया और फिर गाड़ी आगे बढ़ी..
मिली जानकारी के अनुसार जयनगर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस खजौली से खुलने के बाद जब ट्रेन ठाहर गांव के करीब पहुंची तब ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गया. इसको देखकर यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया, आवाज सुनकर ट्रेन के ड्राइवर का ध्यान इस ओर गया. तब तक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका था. बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौड़ रही थी. तब ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इंजन को रोका और इंजन पीछे लाकर बोगी से जोड़ा गया. इस संबंध में ट्रेन के गार्ड बीके सिंह ने बताया कि गाड़ी के चलते-चलते अचानक प्रेशर जीरो हो गया था. जब उन्होंने लोको पायलट से बात की तब पता चला कि इंजन अलग हो गया है.