Daesh NewsDarshAd

चंपारण में होली मिलन समारोह में जब केंद्रीय मंत्री हुए लाल..

News Image

Bettiah :-पश्चिम चंपारण के बगहा के बांबे बाजार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, रामनगर विधायक भागीरथी देवी सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

गुलाल और गीतों के बीच झूमे कार्यकर्ता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला भी शामिल रहे। संचालन दीपक राही ने किया।

 इस दौरान भोजपुरी हास्य कवि बादशाह तिवारी और मुन्ना मवाली ने अपनी हास्य कविताओं से समां बांध दिया, जिससे लोग ठहाके लगाते नजर आए। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और विधायकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और प्रेम, सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। इसी बीच कार्यकर्ता भी मंत्रियों और विधायकों के साथ झूमते-गाते नजर आये.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image