Nalanda:- पूरे बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने जा रही है, इस परीक्षा से ठीक पहले नालंदा से दुखद खबर आई है जहां एक परीक्षार्थी ने लाइब्रेरी की तीन मंजिला बिल्डिंग के छत से कूद कर जान दे दी है. सूचना के बाद परिवार मैं कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र आशानगर मोहल्ले का है. मृतक की पहचान आशानगर निवासी राजकमल शर्मा ke 17 वर्षीय पुत्र इंटरमीडिएट छात्र सुमित कुमार के तौर पर की गई है. घटना के संबंध में मृतक छात्र के दोस्त पीयूष कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी से पढ़ाई ख़त्म कर घर जाने के समय मृतक छात्र अपने दोस्त को 3 मंज़िला छत पर ले गया. कहा कि मैट्रिक का माइग्रेशन सर्टिफिकेट खो गया था तो हम स्कूल जमा नहीं कर पाए थे. इसलिए 11th में हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. जिस वजह से इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड हमारा नहीं आया है, हम परीक्षा नहीं दे पाएंगे. उसी से आहत होकर छात्र बोलते हुए रात को छत से कूद गया. जैसे ही घटना की जानकारी हमने दूसरे छात्रों को दी. सभी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां सुमित की मौत हो गई है.
घटना से घर परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि सदर अस्पताल पहुंच शव को कब्ज़े में लिया और फ़िर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई. छत से छलांग लगाने से महज 10 मिनट पहले ही उसने यह पूरी बात अपने करीबी दोस्त पीयूष को बताया था. इस बात से छात्र काफी तनाव में था.
घटना के संबंध में यातायात सह प्रभारी सदर डीएसपी ख़ुर्शीद आलम ने बताया कि मैट्रिक का माइग्रेशन और टीसी कॉलेज में जमा नहीं किया था तो उसका 11th में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. जिस वजह से इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं आया उसी से आहत होकर छात्र ने लाइब्रेरी के 3 मंज़िला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर लिया है. फ़िलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस तफ़्तीश में जुट चुकी है. जांच के साथ पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आपको बताते चलें कि आज से ज़िले के 41 परीक्षा केंद्रों पर 42,357 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. जो दो पालियों में ली जाएगी.
रिपोर्ट - मो. महमूद आलम