पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। प्रेमी की हत्या करने के बाद युवती ने खुद ही पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात प्रेमी प्रेमिका के बीच शादी को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सिर पर वजनदार चीज से वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोकामा के मुरारी कुमार के रूप में की गई जबकि आरोपी युवती पटना के गौरीचक इलाके की है।
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि उसका युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने अपने प्रेमी से शादी को लेकर बातचीत की जिसके बाद प्रेमी ने इंकार कर दिया था। इसी वजह से युवती ने उसके सर पर वजनदार चीज से हमला कर उसकी जान ले ली और खुद ही पुलिस को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुट गई है वहीं मृतक के परिजन को मामले की सूचना देते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट