मुंगेर: बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अपने प्रेमी संग भागी लड़की जब वापस घर आई तो परिवार के लोगों ने उसका मंदिर में शुद्धिकरण कराया और हनुमान चालीसा का पाठ पढवाया। मामले की जानकारी के बाद लोग तरह तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुंगेर की रहने वाली एक युवती बीते दिनों अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ भाग गई थी और करीब एक सप्ताह बाद जब वह वापस लौटी तो परिजनों ने उसका शुद्धिकरण किया और हनुमान चालीसा पढवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपने ही गांव के मुस्लिम युवक के साथ प्रेम प्रसंग में भाग गई। युवती युवक के साथ दिल्ली में जा कर आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में बीते 30 दिसम्बर को शादी कर ली। इस बीच उसके परिजनों ने साफियासराय थाना में 7 लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। करीब एक सप्ताह बाद युवती बुरका पहन कर साफियासराय थाना पहुंची और फिर पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें - देश में बनना चाहिए सनातन निंदा कानून, भाजपा नेता ने JNU विवाद समेत बांग्लादेश मामले में दिया बड़ा बयान...
पुलिस ने खुद से लौटी लड़की का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया जिसके बाद युवती ने अपने माता पिता के साथ जाने की इक्षा जाहिर की। कोर्ट के आदेश पर युवती के परिजन उसे अपने साथ लेकर गए और फिर महावीर मंदिर में शुद्धिकरण कर हनुमान चालीसा पढ़ाया। युवती ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद भी चढाया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्राण नाथ भारत ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई और सामाजिक दबाव के कारण युवती की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी है। युवक अभी भी फरार है जिसे परिजनों ने जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें - RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की होगी छुट्टी? बिहार लौटने पर तेजस्वी कर सकते हैं पार्टी में बड़ा बदलाव...