Daesh NewsDarshAd

एक फूल दो माली : दूसरे प्रेमी के साथ फरार हुई प्रेमिका,तो पहले प्रेमी ने उठा लिया बड़ा कदम..

News Image

Desk- एक फूल दो माली वाली कहानी बिहार के नवादा में हुई है जहां प्रेमिका पहले प्रेमी को छोड़कर दूसरे के साथ घर से फरार हो गई, तो पहले वाले प्रेमी ने अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

 मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ रेहड़ी टोला की है, जहां प्रेमिका के दूसरे प्रेमी के साथ भाग जाने से निराश युवक कारू कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म  कर ली. मृतक कारू के पिता ब्रह्मदेव रविदास ने प्रेमिका के परिवार के द्वारा प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.पिता की मानें तो कारू का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर छह महीने पहले लड़की के परिजनों ने उसकी पिटाई भी की थी.

इस बीच  लड़की अपने किसी दूसरे प्रेमी के साथ भाग गई, लेकिन लड़की के परिजनों का मानना था कि कारू ही उसे भगा ले गया है और खुद गांव में आकर रह रहा है. इसके बाद लड़की के परिजन कारू को लगातार प्रताड़ित करने लगे. इससे परेशान होकर कारू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.उनके परिवार के लोग काम करने के लिए निकल गए थे. शाम को जब लौटकर आए तो देखा कि बेटा फांसी के फंदे से झूल रहा है. इसके बाद रात 9 बजे के करीब पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. 

घटना को लेकर कौआकोल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image