Hajipur :- होली के अवसर पर देशभर में पति-पत्नी एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर मस्ती कर रहे थे तो बिहार के वैशाली जिले में प्रेमी के चक्कर में एक पत्नी ने अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव की है,मृतक की पहचान मिथिलेश पासवान के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश पासवान की पत्नी प्रियंका देवी का एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी वजह से दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था होली के दिन भी प्रियंका फोन पर अपने प्रेमी से बातचीत कर रही थी जिस पर मिथिलेश पासवान ने आपत्ति जताई फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और प्रेमी से बात करने पर मना करने से नाराज प्रियंका ने अपने पति के गुप्तांग पर ही चाकू से वार कर दिया जिसकी वजह से पति मिथिलेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई आनन -फानन लालगंज रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रियंका देवी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मिथिलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, और अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वही इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट