Desk - आमतौर पर छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर लड़कियां पुलिसकर्मी से शिकायत करती है और उनसे मदद लेती है पर जब महिला सिपाही से ही छेड़खानी होने लगे तो फिर मामला बेहद गंभीर हो जाता है. ऐसा ही यह मामला सामने आया है योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से जहां सिविल ड्रेस में जा रही एक महिला सिपाही के साथ बदमाशों ने ना सिर्फ छेड़खानी की बल्कि उसके साथ जबरदस्ती करते हुए मारपीट भी की, रास्ते से जा रहे कुछ लोगों ने जब बताया कि महिला पुलिस विभाग मे है तो फिर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है. महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. पीड़ित महिला सिपाही ने लिखित शिकायत में बताया कि मैं महिला आरक्षी पद पर तैनात हूं. मुरादाबाद के चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ के पास किराए पर रहती हूं. मैं निजी काम से अपने मकान मालिक के घर जा रही थी, तभी रास्ते में समोसे की दुकान पर 5 से 6 अज्ञात लड़कों ने मेरे साथ छेड़छाड़ की. जब उनका विरोध किया तो एक लड़का मुझे घसीटकर ले गया और पटक कर चिपट गया, साथ ही मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगा और फिर मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा.इतने में उसके और दोस्त आ गए जिन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और मेरे साथ मारपीट की.इससे मुझे काफी ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी. मौके पर मौजूद कुछ राह चलते लोगों ने जब यह कहा कि मैं पुलिस में हूं यह सुनकर सभी वहां से डर कर भाग गए.
वहीं पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है और जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.