Join Us On WhatsApp

शिकायत नहीं सुन रहे थे अधिकारी तो पैकेट में मच्छर पैक कर नगर निगम कार्यालय पहुंच गया शख्स, अधिकारियों ने कहा...

देश के लगभग सभी शहरों और गांवों में मच्छर का प्रकोप देखने को मिलता है. शहरों में नगर निगम की जिम्मेवारी है कि इनसे निजात दिलाने के लिए उपाय करे लेकिन अक्सर यह योजनाएं हवा हवाई ही रह जाती है. मच्छरों से परेशान शख्स ने...

When the officials weren't listening to his complaint, a man
शिकायत नहीं सुन रहे थे अधिकारी तो पैकेट में मच्छर पैक कर नगर निगम कार्यालय पहुंच गया शख्स, अधिकारियो- फोटो : फाइल फोटो

देश का शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जहां मच्छर नहीं होंगे। करीब हर शहर और गांव में लोग प्रतिदिन मच्छरों से दो-चार होते हैं और उससे बचने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक परेशान शख्स जब नगर निगम के कार्यालय पहुंचा तो वहां देखने वाले सारे लोग चकित तो हुए ही, मामला बाहर आने के बाद जिसने भी सुना वह भी चौंक गए

यह भी पढ़ें     -      हिजाब विवाद से चर्चा में आई नुसरत नहीं पहुंची ज्वाइन करने, अब क्या होगा सिविल सर्जन ने बताया...

दरअसल रायपुर के वामनराव लाखे वार्ड में रहने वाले विजय सोना जब मच्छरों से परेशान हो गए तो उन्होंने नगर निगम में शिकायत करने के लिए सबूत भी एक पैकेट में बंद कर कार्यालय पहुंच गए। विजय सोना जब नगर निगम पहुंचे तो उनके हाथ में एक पैकेट था जिसमें मच्छर थे। विजय सोना ने बताया कि वह मच्छरों से परेशान थे और नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके थे लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे। अंत में जब वह मच्छरों से परेशान हो गए तो अंत में सबूत सौंपने की ठानी और मच्छरों को मार कर एक पैकेट में बंद किया और अधिकारियों के सामने पहुंच गए। विजय सोना जब पैकेट में मच्छर लेकर पहुंचे तो नगर निगम के अधिकारी भी हतप्रभ रह गये और देखते ही रह गए। इस मामले के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने जल्द ही फॉगिंग करवाने का आश्वासन दिया। 

यह भी पढ़ें     -      भागलपुर में जल्द ही खुलेगा बैडमिंटन अकादमी, प्रसिद्ध कोच पुलेला गोपीचंद खिलाड़ियों को...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp