Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मां-पिता ने शादी तय की तो प्रेमी-प्रेमिका ने गंगा में लगा दी छलांग, फिर..

When the parents decided to marry, the lovers jumped into th

Desk:-  मां पिता द्वारा अनजान लड़के से शादी तय करने से नाराज लड़की अपने प्रेमी के साथ गंगा नदी में कूद गई. इसके लिए वह मुंगेर जिले se से भागलपुर जिला पहुंच गई..

 अपनी शादी तय होने के बाद लड़की ने अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया और फिर पूरे मामले की जानकारी दी, उसने अपने मां पिता से प्रेमी को शादी के बारे में बात करने को कहा तू प्रेमी ने उसे समझाते हुए कहा कि तुम्हारे मां पिता ने तो शादी तय कर दी है अब हम लोगों के पास एक ही रास्ता है कि हम तुम यहां से भाग चलें, लेकिन लड़की ने भागने से मना करते हुए खुद की जान देने की कोशिश की और इसके लिए गंगा में कूद गई, लड़की के साथ ही उसका प्रेमी भी नदी में कूद गया.

 दोनों को गंगा में कूदते हुए कुछ लोगों ने देखा इसके बाद शोर मचाई गई, स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को गंगा नदी से बाहर निकाला, इस बीच पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, और जब तक पुलिस की टीम आई उससे पहले ही प्रेमी प्रेमिका वहां से फरार हो गए.

 गंगा में कूद कर खुदकुशी करने की यह घटना भागलपुर के सुल्तानगंज के  नमामि गंगे घाट पर हुई है. प्रेमी प्रेमिका मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं और काफी दिनों से एक दूसरे के काफी नजदीक हैं. प्रेमी का बार-बार अपने प्रेमी से खुद की शादी की बात परिवार वालों से करने की अपील कर रही थी लेकिन इस बीच प्रेमिका के परिवार वालों ने एक अलग लड़के से उसकी शादी तय कर दी, इसके बाद प्रेमिका का घर जवाब दे गया और उसने खुदकुशी करने का फैसला कर लिया लेकिन गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से दोनों की जान बच गई.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp