Daesh NewsDarshAd

जब गया में औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा का मंच टूट गया फिर..

News Image

Gaya:-औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा का गया में कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया,उनके साथ कई लोग जमीन पर गिर गए.

दरअसल गया जिला के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया मोड़ स्थित शिवम हाइ स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए औरंगाबाद लोकसभा के सांसद अभय कुशवाहा पहुंचे the. कार्यक्रम के दौरान भी उनका  मंच टूट गया और वे जमीन पर गिर गए,हालांकि मंच टूटने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है और ना ही किसी को विशेष चोटे आई है।


 बताया जा रहा है कि मंच कमजोर था एवं सही ढंग से उसे बनाया नहीं गया था, जिसके कारण वह टूट गया। शिवम हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रामस्वरूप कुमार ने बताया कि बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों का 29वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम था, जिसे बहुत हर्ष और उल्लास के साथ आज मनाया गया और इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा उपस्थित हुए थे।उनके साथ में जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अलेक्जेंडर खान के अलावे कई जनप्रतिनिधि भी मंच पर रहे। हालांकि मंच कमजोर होने के कारण टूट गया लेकिन किसी को किसी तरह विशेष चोटे नहीं आई.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image