Daesh NewsDarshAd

जब कटिहार की सड़कों पर ट्रैफिक DSP पुलिस कर्मियों का ही काटने लगे चालान, फिर..

News Image

Katihar - विशेष अभियान के तहत कटिहार की सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट की यात्रा कर रहे कई पुलिस वालों का भी चालान काटा गया. कटिहार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने  आम लोगों के साथ ही पुलिस कर्मियों का भी चालान काटा और चेतावनी देते हुए आगे से हेलमेट पहन कर सड़क पर निकलने का निर्देश दिया. ट्रैफिक डीएसपी के इस अभियान से बिना हेलमेट वाले कई पुलिस वाले भी बाएं दाएं होकर भागते हुए दिखे.

दरअसल कटिहार यातायात थाना पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चला रहे हैं, इस अभियान के तहत पुलिस के अधिकारी और कर्मियों को यातायात नियम नहीं मानने की स्थिति में फाईन किया जा रहा है, डिजिटल तरीके से फाईन करने के इस विशेष अभियान को लेकर यातायात डीएसपी खुद सड़क पर उतरकर अलग-अलग चौक चौराहे पर गाड़ी लगाकर पुलिस कर्मियों को ही ट्रैफिक रूल नहीं मानने की स्थिति में जुर्माना कर रहे हैं, खाकी वालों के द्वारा अपने ही विभाग के लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे इस विशेष अभियान पर कटिहार ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन कहते हैं कि कानून सबके लिए बराबर है जब वर्दी वाले ही ट्रैफिक रूल अपनाएंगे तो आम आवाम भी ट्रैफिक रूल नहीं तोड़ेंगे. अब देखना है कि पुलिस विभाग के इस अभियान का पुलिस कर्मियों पर कितना असर पड़ता है.

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image