Join Us On WhatsApp

चाचा गए परदेस तो भतीजे ने चाची को ही पत्नी बनाने की तैयारी कर ली, पर..

When the uncle went abroad, the nephew made preparations to

Purnia :- चाचा कमाने के लिए प्रदेश गए तो भतीजे ने अपने से उम्र में 10 साल की बड़ी चाची पर डोरे डालने लगा, दो बच्चों की मां  चाची का दिल भी अपने पति के भतीजे पर आ गया और चाचा के गैरहाजिरी में ही दोनों ने शादी करने का मन बना लिया, और दोनों कोर्ट पहुंच भी गए पर मामला वहां बिगड़ गया..

 पारिवारिक रिश्ते को तार तार करने वाली यह घटना बिहार के पूर्णिया जिले की है. युवक का नाम मोहम्मद बिलाल है. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद बिलाल का चाचा पंजाब में काम करते हैं. चाचा के प्रदेश में रहने के दौरान वह अपनी चाची के नजदीक आने लगा. दोनो के बीच प्रेम संबंध बढ़ने लगे और फिर  दोनो अपनी शारीरिक जरूरते भी पूरी करने लगे. इस बीच दोनों ने कोर्ट में शादी का फैसला कर लिया.

 मोहम्मद बिलाल जब अपनी चाची को लेकर शादी के लिए पूर्णिया कोर्ट पहुंचे और इस संबंध में वकील से बात की तो कुछ वकीलों ने इस शादी का विरोध किया. कुछ वकीलों ने कहा कि इससे समाज में गलत मैसेज जाएगा. विवाद होने पर एक वकील ने गुस्से में मोहम्मद बिलाल को दो थप्पड़ जड़ दिया और कोर्ट परिसर से भागने के लिए कहा. हंगामा को देखकर  शादी के लिए आई युवक की चाची वहां से फरार हो गई, वहीं सूचना के बाद स्थानीय के.हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और और युवक मोहम्मद बिलाल को अपने साथ थाना ले गई. थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने कहा कि  युवक के साथ ही उसकी चाची से पूछताछ की जाएगी और फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

 बताते चलें कि मोहम्मद बिलाल की उम्र महज 22 साल है और उसकी चाची की उम्र 32 साल है उसके दो बच्चे भी हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp