Daesh NewsDarshAd

यज्ञ में नहीं मिला पूरा दक्षिणा,तो सैकड़ों पंडितों ने दरभंगा में काटा बवाल..

News Image

Darbhanga :-यज्ञ के समापन के बाद तय दक्षिणा नहीं मिलने पर सैकड़ो पंडित भड़क गए और आश्रम में जमकर बबाल काटा, और  मुख्य सड़क जाम कर हाथ में बांस बल्ला ले कर हंगामा करने लगे कुछ पंडित आश्रम के महंथ के निवास स्थान को घेर कर नारेबाजी करने लगे, जिसकी वजह से घंटे तक इस इलाके में अपना तफरी की स्थिति बनी रही.
बताते चले कि दरभंगा के तारडीह प्रखंड के लगमा गांव में जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम के तत्वावधान में आश्रम परिसर में चंडी एवं विष्णु महायज्ञ का आयोजन 1 से 16 मार्च तक किया गया था.यज्ञ को लेकर पूरे भारतवर्ष से पंडितों का जमावड़ा हुआ था, यहां पूजा कराने वाले पंडितों के चयन की प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से हुआ था यहां पाठ और हवन के लिए पूरे देश भर से आवेदन किया था, जिसमें से इंटरव्यू के माध्यम से 2100 पंडितों का चयन किया गया था।

 हंगामा कर रहे पंडितों का आरोप है कि पूजा  और हवन कार्य करने का दक्षिणा 15 हजार तय किया गया था, प्रज्ञा के समापन के बाद आयोजन पूरी दक्षिण नहीं दिए. इन्होंने जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम के महंथ  बोआ सरकार पर ठगने आरोप लगाते हुए काफी देर तक बवाल काटा.


दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट






 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image