Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पत्नी हुई बेवफा तो साली से इश्क लड़ाया, फिर ससुराल वालों ने कर दिया बड़ा कांड..

When the wife became unfaithful, he fell in love with sali ,

Begusarai :- बिहार के बेगूसराय-खगड़िया में अजब गजब का मामला सामने आया है, जिसमें शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी को दूसरे लड़के से प्रेम हो गया और वह उसके साथ चैटिंग करने लगी तो पति को अपनी साली से प्रेम मोहब्बत हो गया और साली भी अपने जीजा के घर आकर रहने लगी , इससे दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया और पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी..

 हत्या के बाद पत्नी और प्रेमी के साथ ही सास ससुर फरार हैं तो वहीं साली मृतक जीजा के घर में है और अपनी ही बड़ी बहन और मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रही है.

 दरअसल 2021 में बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी साख गांव निवासी दीनदयाल की शादी खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के कामाथान इचरुआ की साजो की शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच दीनदयाल  काम के सिलसिले में दूसरा प्रदेश चला गया, तो पत्नी साजो देवी खगड़िया में दवाई की दुकान चलाने वाले रमन कुमार राणा के संपर्क में आ गई और उसके बाद फिर उसी से अक्सर फोन पर बातें करते रहती थी और चोरी चुपके मिलते रहती थी. इस बात की जानकारी जब दीनदयाल को मिली तो वह प्रदेश से घर वापस आया और पत्नी से इस संबंध में बात की तो दोनों में विवाद हो गया और पत्नी मायके चली गई. इस वजह से दीन दयाल अपने ससुराल बार-बार पत्नी को मनाने जा रहा था पत्नी तो नहीं मानी पर साली अंजलि से उसकी नजदीकी बढ़ गई, इसके बाद परिवार वालों ने अंजलि को घर से भगा दिया, तो अंजलि अपने जीजा के साथ उसके घर आकर रहने लगी. कुछ दिन पहले दीनदयाल अपनी साली को लेकर त्रिपुरा चला गया था इससे उसकी पत्नी और ससुराल वाले काफी नाराज थे और इन लोगों ने एक साजिश रची. दीनदयाल को ससुराल वाले ने फोन करके कहा कि आप आकर अपनी पत्नी को विदा करके ले जाइए हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है और जब दीनदयाल अपनी पत्नी की विदाई करने अलौली जा रहा था तो उसकी रास्ते में ही हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.

 ससुराल जाने से पहले दीनदयाल ने पूरी बात अपने परिवार वाले को बताई थी. जब दीनदयाल का फोन स्विच ऑफ आने लगा तो परिवार वाले खोजबीन करने लगे, तो खगड़िया अलौली मार्ग के चादर गांव के पास कुआं के बगल में दीनदयाल की बॉडी मिली . मृतक दीनदयाल के भाई संजीव ने अपनी भाभी सारो देवी के साथ ही मृतक के सास ससुर और प्रेमी राणा समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ  हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक की साली अंजलि भी अपनी दीदी और मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह का खुलासा होगा और पुलिस इस रिपोर्ट एवं फिर के अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी. तत्काल मृतक के ससुराल वाले घर से फरार हैं.




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp