Chapra :-आज बिहार में इंटर मीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा शांतिपूर्वक और सुचारु रूप से हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा नियम बनाए गए है. राज्य के अधिकांश जिलों में कई सेंटर पर विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिली जिसकी वजह से कई जगह पर हंगामा और बवाल हुआ.
छपरा के गंगा सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर विलम्ब से पहुंचे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक हंगामा करने लगे। और छात्रों को उकसाते रहे उसके बाद छात्राएं भी उग्र हो गई और उन्होंने गेट को हिलाना शुरू कर दिया और उसके बाद धक्का देकर गेट के लॉक को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गई।
इसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को बलपूर्वक वहां से खदेड़ा गया। हालांकि परीक्षा शुरू हो चुकी है लेकिन जो छात्राएं जबरन घुसी हैं। उनके खिलाफ केंद्र अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सभी को परीक्षा से वंचित कर दिया गया है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट