Ranchi :-झारखंड के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी माह की राशि अगले सप्ताह मिल जाएगी. इस बार करीब 58 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में ₹2500 की राशि भेजी जाएगी. बताते चल रहे हैं कि दिसंबर माह की राशि 6 जनवरी को करीब 56 लाख लाभुकों के खाते में भेजी गई थी.
बताते चलें कि झारखंड में इस योजना के लाभ लेने वाले लाभुकों की संख्या मैं लगातार इजाफा हो रहा है. शुरुआत में सरकार ने 1000 की राशि देने की घोषणा की थी. बाद में इस राशि में बढ़ोतरी कर 2500 की गई है. अगस्त 2024 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक लाभुकों की संख्या में करीब 17 लाख की बढ़ोतरी हो चुकी है. इस योजना के लिए 67 लाख से ज्यादा आवेदन अभी तक आए हैं और करीब 58 लाख आवेदक को स्वीकृत किया जा चुका है. आने वाले दिनों में लाभकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.