कियारा आडवाणी और रामचरण की 'गेम चेंजर' दर्शकों को खूब भाई. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने धूम मचा दी. तो वहीं अब फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है. डबल रोल में राम चरण और उनके धुआंधार एक्शन की खूब तारीफ भी हुई है. खबर की माने तो, फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए करोड़ों की तगड़ी डील हुई है. साथ ही साथ सब ठीक रहा तो अगले महीने फरवरी में यह फिल्म OTT पर स्ट्रीम होने लगेगी. शंकर के डायरेक्शन में बनी 'गेम चेंजर' की ओटीटी रिलीज हो लेकर 'OTT प्ले' ने यह खबर दी है.
वहीं, रिपोर्ट में फिल्म के मेकर्स से जुड़े करीबी के हवाले से कहा गया है कि, 'फिल्म के निर्माता दिल राजू ने दिग्गज OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video के साथ एक बड़ा सौदा किया है. यह डील पक्की हो चुकी है और 'गेम चेंजर' को अगले महीने फरवरी, 2025 में प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी है.' इस रिपोर्ट में बातया गया है कि, 'गेम चेंजर' को प्राइम वीडियो पर 14 फरवरी के दिन रिलीज किया जा सकता है.
वहीं, वैलेंटाइन्स डे को देखते हुए यह राम चरण और कियारा के फैंस के लिए एक तोहफा भी होगा. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है. समझा जा रहा है कि OTT पर फिलहाल फिल्म का हिंदी डब वर्जन रिलीज नहीं होगा. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी ओटीटी रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, समझा जा रहा है कि एक बार डील और रिलीज की तारीख तय होने के बाद इसका ऐलान हो जाएगा.