बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशा मिलने के बाद अब भारतीय फैंस की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अटक गई है. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत होगी. इस बीच एक सवाल हर किसी के पास है कि, इस टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है, जिसकी वजह क्या है ? आखिर कब तक टीम का ऐलान किया जायेगा ? इन उठ रहे सवालों के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम सबमिट करने की आखिरी तारीख के बारे में जिक्र किया गया है. टाइम्फ ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की माने तो, सभी टीमों को 12 जनवरी तक 15 सदस्यीय अनंतिम (जिसमें बदलाव हो सके) स्क्वाड का एलान करना होगा.
हालांकि, टीमें 13 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. एक हिंदी न्यूज वेबसाइट की माने तो, रिपोर्ट में आईसीसी सोर्स के हवाले से कहा गया कि, "सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपने अनंतिम स्क्वाड सबमिट करने होंगे, लेकिन उसमें 13 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है. यह टीमों पर होगा कि वह अपने स्क्वॉड अनाउंस करती हैं या नहीं क्योंकि आईसीसी सबमिट किए जाने वाले स्क्वॉड को 13 फरवरी को रिलीज करेगी."
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैच खेले जाएंगा. सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. पहले टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. फिर 06 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी, जिसके जरिए टीम टूर्नामेंट की तैयारी कर सकेगी. ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं.