कलर्स टीवी का बेहद पॉपुलर शो बिग बॉस का 18वां सीजन हर रोज धमाका कर रहा है. यह सीजन फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. हर रोज एक नया एंगल दर्शकों को खूब भा रहा है. बता दें कि, अक्टूबर में शुरू हुए इस शो को चलते हुए 2 महीने हो गए हैं. शो में चाहत पांडे. विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर, रजत दलाल, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा जैसे तमाम सितारे नजर आ रहे हैं.
इधर, 2 महीने बीतने के बाद शो के फिनाले को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहं, बिग बॉस के इस सीजन को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. ये सीजन बेस्ट सीजन में से एक है. हालांकि, अब कुछ समय में ये शो भी खत्म हो जाएगा. वहीं, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शो एक महीने में खत्म हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जनवरी को शो की फिनाले डेट होगी.
हालांकि, अब तक शो की फिनाले डेट को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. लेकिन अगर 19 जनवरी को शो खत्म होगा तो अब फैंस को एंटरटेन करने के लिए सिर्फ 1 महीना ही बचा है. लेकिन, दूसरी तरफ एक रिपोर्ट यह भी है कि, शो को एक्सटेंशन मिल सकता है. टेली चक्कर की रिपोर्ट है कि बिग बॉस 18 के फिनाले की डेट 19 जनवरी नहीं बल्कि 8 या 15 फरवरी हो सकती है. शो को एक्सटेंशन मिलने के चांसेस हैं.