पटना: नई सरकार गठन के बाद पहली बार विधानसभा का सत्र चल रहा है और इस सत्र में शपथ ग्रहण के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अनुपस्थित हैं। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव विदेश चले गए हैं जिसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। तेजस्वी यादव के सदन में अनुपस्थित रहने और विकास कार्यों पर चर्चा को रोकने को लेकर विपक्ष पर सत्ता पक्ष के नेता लगातार हमलावर हैं वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी का बचाव करते दिख रहे हैं।
तेजस्वी यादव के विदेश जाने के मामले में जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही हम लोगों को जानकारी मिल रही है कि विपक्ष राजनीतिक रूप से टूअर हो गया है। जनादेश का बजर टूटा और मान्यवर तेजस्वी यादव पिता के बीमार होने के बावजूद पूरे परिवार के साथ सैर सपाटा के लिए निकल चुके हैं। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी जहां कहीं भी गए हैं वहां से फोटो शेयर करें कि आपके साथ और कौन व्यक्ति गया है। मीडिया में खबरें चल रही हैं कि हिस्ट्री सीटर रमीज भी आपके साथ गया है। जिस तरह से आपके ऊपर लगातार केस चल रहा है तो क्या आपने अदालत से इजाजत ली है? यदि इजाजत ली है तो आप उसका एक फोटो कॉपी जनता के सामने प्रस्तुत कीजिए। हमारा तो बस एक ही कहना है संगति से गुण आता है और संगति से ही गुण जात।
यह भी पढ़ें - जमीन विवाद खत्म करने के लिए सख्त कानून बनाएगी राज्य सरकार, डिप्टी सीएम ने कहा जरूरत पड़ी तो केंद्र...
सत्ता पक्ष के सवालों पर राजद विधायक आलोक मेहता ने कहा कि किसी के भी व्यक्तिगत कार्य और व्यक्तिगत जीवन पर इस तरह से सार्वजनिक टिप्पणी करना बिल्कुल ही गलत है। आज सदन में जो अनुपूरक बजट पेश होने जा रहा है उसको लेकर हमारे सभी विधायक सतर्क हैं। सदन का कोई सदस्य कहीं भी जा सकता है उसके लिए कभी भी कहीं कोई मनाही नहीं है और ना ही इसे किसी भी नैतिक रूप से उल्लंघन माना जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ लगातार सत्ता पक्ष कह रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी कमजोर हो गए हैं जिसकी वजह से वह सदन को छोड़कर गायब रहते हैं इस पर आलोक मेहता ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ दुष्प्रचार है ऐसा कुछ भी नहीं है। विपक्ष को पूरी तरह से डिमोरलाइज करने की कोशिश की जा रही है। जो भी मुद्दे हैं उस पर सरकार सामने नहीं आ रही है। इस बार जो अनुपूरक बजट पेश किया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को बार-बार इस तरह से बजट लाने की जरूरत क्यों पड़ रही है।
यह भी पढ़ें - SCERT ने शिक्षकों के लिए आयोजित किया आवासीय प्रशिक्षण, 12000...