Daesh NewsDarshAd

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट कहां होगा ? मैच से जुड़े जानें डिटेल

News Image

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलेगी. इस ट्रॉफी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस भी एक्साइटेड हैं. इस सीरीज की बात करें तो, पहले टेस्ट के लिए एक ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के बॉलिंग को डेनियल विटोरी भी टीम के साथ नहीं रहेंगे. दरअसल, वह 24 और 25 नवंबर को शेड्यूल आईपीएल ऑक्शन के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में होंगे. 

बता दें कि, वह सनराइजर्स हैदराबाद के भी कोच हैं, जिस टीम के पैट कमिंस कप्तान हैं. वहीं, फ्रेंचाइजी पिछले सीजन खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी, जहां उसे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था. उस समय टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर थे, जो फिलहाल भारतीय टीम के हेड कोच हैं. खैर, सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से है. यह सीरीज खास कर भारतीय टीम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

दरअसल, भारत को अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचना है तो कम से कम 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी. जानकारी के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ के पर्थ स्टेडियम यानी ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुक्रवार यानी 22 नवंबर से खेला जाएगा. वहीं, समय की बात करें तो, पहला मैच टेस्ट भारतीय समय अनुसार सुबह 7:50 पर शुरू होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image