Daesh NewsDarshAd

IPL की कौन-सी टीम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को है पसंद ? ये था जवाब

News Image

सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन बेहद शानदार रहा. ऋषभ पंत के लिए मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगी. इस बीच बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर कई बार ऐसा वाकया हुआ कि, उनका नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा. ऐसे में अब एक बार फिर उनका कनेक्शन पंत के साथ निकला. वहीं, इस बार उर्वशी रौतेला ने फेवरेट आईपीएल टीम को लेकर बात की. उन्होंने पसंदीदा टीम तो किसी और को बताया, लेकिन बात करते-करते पंत की टीम का नाम भी ले लिया.

दरअसल, एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, फिल्मी ज्ञान पर दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी से पूछा गया कि, आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "मुझे आरसीबी पसंद है." लोकिन, इसके आगे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का भी नाम लिया. उर्वशी ने ऐसी टीम का नाम लिया, जिसका ऋषभ पंत से कनेक्शन था. इधर, ऋषभ पंत को लेकर बता दें कि, ऋषभ पंत आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है. ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. 

बता दें कि, इससे पहले ऋषभ पंत नौ सालों तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. ऋषभ पंत ने दिल्ली के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अब 2025 में वह पहली बार किसी दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे. मालूम हो कि, बता दें कि ऋषभ पंत इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. टीम इंडिया पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट चुकी है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image