Join Us On WhatsApp

NDA में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें, भाजपा के चुनाव प्रभारी कर रहे हैं घटक दलों के साथ बैठक...

NDA में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें, भाजपा के चुनाव प्रभारी कर रहे हैं घटक दलों के साथ बैठक...

Which party will get how many seats in NDA?
NDA में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें, भाजपा के चुनाव प्रभारी कर रहे हैं घटक दलों के साथ बैठक...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट काफी तेज हो गई है। एक तरफ पार्टियां सीटों पर अपने उम्मीदवार तय करने की कवायद में जुट गई है तो दूसरी तरफ सीट शेयरिंग पर भी चर्चा जोरशोर से शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों में जदयू और भाजपा नेतृत्व ने टिकट के दावेदारों के साथ बैठक कर मंथन किया तो रविवार को बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान NDA के घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर भी बातचीत कर रहे हैं।

रविवार की सुबह भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा के आवास पर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ लंबी बैठक की। इसके बाद भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर बातचीत के लिए पहुंचे हैं।

भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी को 5 से 10 सीटों पर मनाने की कोशिश करेंगे जबकि मांझी ने 15 से 20 सीटों की मांग की है। बता दें कि अब तक के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NDA में भाजपा 100, जदयू 101, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) 25 से 30 और जीतनराम मांझी तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 5- 5 सीट दिए जाने की बात हुई है।

बता दें कि NDA के नेता लगातार सीट शेयरिंग पर एकजुटता होने की बात करते रहे हैं और गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझाने की जिम्मेदारी भी भाजपा नेतृत्व निभा रही है जिसकी वजह से आज बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इधर बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी को निबंधित से मान्यता प्राप्त पार्टी बनाने के लिए कुछ दिनों से 15 से 20 सीटों की मांग कर रहे हैं।

हालांकि बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी औपचारिक बातें हुई है कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है। सीट शेयरिंग फाइनल होने की बात के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी इन मुद्दों पर बातचीत नहीं हुई है। बस एक औपचारिक मुलाकात थी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp