पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गहमागहमी है। एक तरफ भाजपा ने अपने उम्मीदवारों कि पहली सूची जारी कर दी है तो दूसरी तरफ NDA के अन्य दल समेत महागठबंधन में अभी भी मंथन चल ही रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के दौरान यह चर्चा काफी जोर शोर से हुई थी कि लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी चुनाव लड़ेंगी। भाजपा नेता विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद यह चर्चा काफी तेज हो गई थी कि मैथिली ठाकुर को भाजपा बेनीपट्टी सीट से उतार सकती है।
चुनावी लड़ने की चर्चा पर मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने भी कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह जरुर चुनाव लड़ेंगी और अपने क्षेत्र का विकास करेंगी। इस दौरान उन्होंने सीट के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि अगर उन्हें अपने गृह क्षेत्र से मौका मिलता है तो यह उनकी मनपसन्द सीट होगी क्योंकि इस क्षेत्र से उन्हें काफी लगाव है।
यह भी पढ़ें - BJP के उम्मीदवारों की पहली सूची में कट गया कई विधायकों का टिकट, मैथिली ठाकुर...
हालांकि भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में बेनीपट्टी विधानसभा सीट से विनोद नारायण झा को रिपीट कर दिया है जबकि मैथिली ठाकुर का नाम शामिल नहीं किया गया है। इसी बीच मैथिली ठाकुर पटना पहुंची हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ऐसा कुछ नहीं है कि चुनाव लडूंगी ही लेकिन अगर पार्टी आदेश करेगी तो वह तैयार हैं। मैथिली ने कहा कि पार्टी से उन्हें जैसा आदेश मिलेगा वह करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें - BJP ने जारी कर दी अपने उम्मीदवारों की सूची, सम्राट चौधरी को भी लड़ना होगा चुनाव, देखें लिस्ट...