पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि से भी हजारों की संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट पर दोपहर के दो बजे से लोगों का आवागमन पर रोक लगा दी गई है जबकि प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है।
मोदी-नीतीश के पक्ष में भी दिखे लोग
इस दौरान कुछ युवाओं ने यह भी कहा कि मोदी जी बहुत अच्छे नेता हैं और वह देश और बिहार का लगातार विकास कर रहे हैं। बिहार में NDA की सरकार है और हम चाहते हैं कि फिर से बिहार में NDA की सरकार बने। वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने जो कर दिया है वह तो बहुत लोग सोच भी नहीं पाएंगे। लोगों ने कहा कि अभी बिहार में 20 वर्षों से लगातार विकास हो रहा है इसलिए लोगों को सोच समझ कर वोट करना चाहिए।
राहुल गांधी के जैसे नहीं हैं मोदीजी
प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोग दूसरे जिले से भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान लोगों ने कहा कि हम तो प्रधानमंत्री को देखने आये हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि हम अपने काम से पटना आये थे लेकिन जब पता चला कि मोदी जी आ रहे हैं तो हम दो घंटे रुक गए। मोदी जी कैसे नेता हैं के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी जी राहुल के जैसा नेता तो नहीं हैं लेकिन फिर भी बढिया हैं। राहुल गांधी युवा नेता हैं जबकि मोदी जी की उम्र अधिक हो गई है। इस दौरान अधिकांश युवाओं ने तेजस्वी के पक्ष में अपनी बातें रखी और कहा कि बिहार में 20 वर्षों से नीतीश कुमार की सरकार है। तेजस्वी युवा हैं, एक बार मौका दे कर देखना जरुर चाहिए कि वे क्या करते हैं।