भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चर्चा इन दिनों काफी देखने के लिए मिल रही है. पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नहीं खेला, लेकिन फिर भी चर्चे में दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी वनडे में उन्होंने वापसी की. विराट कोहली अपने आप में ब्रांड हैं और उनकी झलक पाने मात्र के लिए फैंस किसी भी हद तक जाने को तैयार होते हैं. खैर इस बीच कटक वनडे मैच के दौरान उनकी केविन पीटरसन के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.दरअसल, पहले वनडे मैच के समय भी उन्हें पीटरसन के साथ ठहाके लगाते देखा गया था. वहीं, वायरल हो रही तस्वीरें इंग्लैंड पारी के आखिरी ओवरों के दौरान ली गई हैं. पीटरसन बाउंड्री के पार मौजूद बैरिकेड पर कोहनी टिकाए खड़े हैं, वहीं कोहली भी एक कोहनी बैरिकेड पर टिका कर उनसे बात कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं.
साथ ही दावा कर रहे हैं कि 2 पुराने दोस्त एकसाथ आने के किसी मौके को नहीं छोड़ते हैं. याद दिला दें कि, इससे पहले पीटरसन कह चुके हैं कि विराट क्रिकेट में सबसे बड़े नामों में से एक हैं. इसी कारण जब दूसरे वनडे से पहले घोषणा हुई कि वो कटक में खेलेंगे तो फैंस खुशी से झूम उठे थे.