Daesh NewsDarshAd

कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी जिसने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ? चर्चा जोरों पर

News Image

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रहे. ऋषभ पंत का दमदार जलवा देखने के लिए मिला. लेकिन, इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी की चर्चा बड़े ही जोर-शोर से हो रही है, जिसने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत गई है. हालांकि, गुजरात की इस जीत में 26 साल के विध्वंसक बैटर उर्विल पटेल ने इतिहास रच दिया है. 

उर्विल पटेल ने महज 28 गेंद में टी20 फॉर्मेट का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक डाला है. बता दें कि, इस फॉर्मेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने 28 बॉल में यह कारनामा किया था. तो वहीं, ओपनिंग करने उतरे उर्विल पटेल ने इस मैच में 35 गेंद का सामना कर 322 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 113 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के उड़ाए. 

यह भी बता दें कि, उर्विल पटेल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 32 गेंद के साथ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. इसके अलावा उर्विल के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2023 में 41 बॉल में सेंचुरी लगाई थी.

उर्विल पटेल की बात करें तो, गुजरात के मेहसाणा में 1998 में उर्विल पटेल का 17 अक्टूबर को जन्म हुआ था. हालांकि, उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, उर्विल ने अपना टी20 डेब्यू 2017-18 में बड़ौदा के लिए जोनल टी20 लीग में किया था. पटेल ने अपना लिस्ट ए डेब्यू भी इसके ठीक एक महीने बाद कर लिया था. 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले उर्विल पटेल बड़ौदा को छोड़कर गुजरात की टीम में शिफ्ट हो गए थे. बता दें कि, उर्विल पटेल को 2023 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन, हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल अनसोल्ड रहे थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image