Join Us On WhatsApp

आखिर कब्रिस्तान में कौन छुपा रहा नशे का कारोबार? खुलासा कर दिया पुलिस ने!

दोनार कब्रिस्तान में नशेड़ियों का अड्डा पकड़ा, शराब और नशीली सामग्री बरामद, पुलिस जांच में जुटी। स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ाई गई।

Who was hiding the drug trade in the cemetery? Police have r
आखिर कब्रिस्तान में कौन छुपा रहा नशे का कारोबार? खुलासा कर दिया पुलिस ने!- फोटो : Darsh News

दरभंगा: दोनार स्थित कब्रिस्तान में पुलिस और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कब्रिस्तान परिसर में बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, नशीले पदार्थ के पैकेट और देसी शराब की बोतलें पाई गईं। इस खबर के फैलते ही इलाके में स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचे और नशे से संबंधित सामग्री मिलने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब और नशा सामग्री कब्रिस्तान में पाई जाना गंभीर मामला है। लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि कुछ लोग नियमित रूप से कब्रिस्तान में घुसकर नशा करते हैं, जिससे धार्मिक स्थल की पवित्रता को नुकसान होता है और कानून का उल्लंघन होता है।

यह भी पढ़ें: ना लैंडिंग, ना टेकऑफ… खराब मौसम ने किया एयरपोर्ट को ठप

सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को नियंत्रित किया। नगर निगम की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सफाई अभियान शुरू किया। सफाई कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कब्रिस्तान में पड़ी बोतलें और नशे की सामग्री इकट्ठा की और उन्हें जलाकर नष्ट किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, कब्रिस्तान के आसपास लगे फूटपाथ दुकानदारों को हटाकर क्षेत्र को साफ कराया गया, ताकि भविष्य में किसी भी अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है। इस घटना ने समाज में एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कानून और धार्मिक स्थलों की पवित्रता की सुरक्षा कितनी प्रभावी है।

यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में बड़ा फैसला! पटना के स्कूलों को लेकर DM का निर्देश

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp