भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों को जीत मिली तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच यानि कि पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जीत मिली. इस तरह से दोनों टीमें 1-1 पॉइंट के साथ बराबर पर है. वहीं, अब 14 दिसंबर को तीसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. यह मुकाबला ब्रिसबेन में होगा. भारतीय टीम नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी. उसका नए साल पर पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया से ही होगा.
लेकिन 2025 का पहला वनडे और पहला टी20 इंग्लैंड के खिलाफ होगा. टीम इंडिया 2024 का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी. इधर, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद नया साल लग जाएगा. टीम इंडिया सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेलेगी. यह उसके लिए 2025 का पहला मैच होगा. टीम इंडिया का मुकाबला इसके बाद इंग्लैंड से होगा.
जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी 2025 में भारत दौरे पर आएगी. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच कोलकाता में 22 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी टी20 मैच मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में आयोजित होगा. वहीं आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
भारत का नए साल के मौके पर टेस्ट शेड्यूल -
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - पांचवां टेस्ट - सिडनी
(भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा टेस्ट 30 दिसंबर को खत्म हो जाएगा
टीम इंडिया का नए साल में टी20 शेड्यूल -
भारत बनाम इंग्लैंड - पहला टी20 - 22 जनवरी
भारत बनाम इंग्लैंड - दूसरा टी20 - 25 जनवरी
भारत बनाम इंग्लैंड - तीसरा टी20 - 28 जनवरी
भारत बनाम इंग्लैंड - चौथा टी20 - 31 जनवरी
भारत बनाम इंग्लैंड - पांचवां टी20 - 02 फरवरी
टीम इंडिया का नए साल में वनडे शेड्यूल -
भारत बनाम इंग्लैंड - पहला वनडे - 06 फरवरी
भारत बनाम इंग्लैंड - दूसरा वनडे - 09 फरवरी
भारत बनाम इंग्लैंड - तीसरा वनडे - 12 फरवरी