Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इस बार KKR का कैप्टन कौन होगा ? वेंकटेश या रहाणे किसे मिलेगी कमान ?

Who will be the captain of KKR this time? Who will get comma

आईपीएल 2025 के लिए कुल 10 टीमें तैयार हो गई है. सभी प्लेयर्स की ओर से मैच को लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में अगर बात करें केकेआर की तो, इस बार टीम का कप्तान कौन होगा, इस पर विवाद छिड़ा हुआ. वहीं, मेगा ऑक्शन पर नजर डालें तो, हर किसी को हैरान करते हुए टीमों ने वेंकटेश अय्यर के लिए दिल खोलकर पैसे लुटाए. उनकी पुरानी लीग कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. उस समय शायद उसे लगा हो कि वेंकटेश सस्ते में नीलामी में मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

इधर, कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खजाना खोला तो शाहरुख की टीम को अपने सितारे को बचाने के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करने पड़ गए. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले वेंकटेश के लिए कोलाकाता नाइटराइडर्स ने पहली बोली लगाई तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने मोर्चा संभाल लिया. देखते ही देखते वेंकटेश की कीमत 8 करोड़ पार कर गई. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मोर्चा संभाला और आखिरी दम तक मैदान नहीं छोड़ा.

23.75 करोड़ रुपये में जब वह टीम से नीलामी के पहले दिन जुड़े तो लगा टीम उन्हें कप्तान बनाने की सोच रही है, क्योंकि केकेआर के चैंपियन पूर्व श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में जा चुके थे. इस बारे में वेंकटेश ने कहा भी कि, अगर टीम उन्हें यह जिम्मेदारी देती है तो वह तैयार हैं. हालांकि, दूसरे दिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे दिन एक और खिलाड़ी को बेस प्राइस पर ही खरीदा, जिसके पास कप्तानी करने का खूब अनुभव है. वह हैं अजिंक्य रहाणे. रहाणे टीम को 1.5 करोड़ के पड़े. यह उनकी बेस प्राइस भी है. उनके पास लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स, भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई की कप्तानी करने का अनुभव है. ऐसे में देखना होगा कि, कप्तानी की कमान किसे मिलती है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp