Daesh NewsDarshAd

कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान ? सुनील गावस्कर ने लिया इनका नाम...

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को मिली हार के बाद अब सभी खिलाड़ी चौकन्ना हो गए हैं. ऐसे में एक सवाल यह उठ रहा है कि, भारतीय टेस्ट टीम का रोहित शर्मा के बाद अगला कप्तान कौन होगा. जिस तरह से हार को लेकर रोहित शर्मा को आलोचनाएं झेलनी पड़ी, उसके बाद लगातार यह सवाल हर किसी के पास हैं. याद दिला दें कि, भारतीय टीम को नेक्स्ट टेस्ट मैच 2025 के जून में खेलना है. खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा सिडनी का आखिरी टेस्ट नहीं खेले थे, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके बल्ले से तीन मैचों में मात्र 31 ही रन निकले थे.

वहीं, इन तमाम गतिविधियों के बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान चर्चे में छाया हुआ है. दरअसल, सुनील गावस्कर का कहना है कि, जसप्रीत बुमराह को ही रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान बनना चाहिए. उन्होंने इस दौरान बुमराह की उस खासियत के बारे में भी बताया है कि, जिसकी वजह से वह कप्तान बनने के काबिल हैं. 7 क्रिकेट से बात करते हुए भारतीय दिग्गज ने कहा कि, तेज गेंदबाज में लीडर की छवि है, लेकिन वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अपने साथियों पर दबाव डाल सके.

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि, "वह अगला व्यक्ति हो सकता है. मुझे लगता है कि वह अगला व्यक्ति होगा. क्योंकि वह आगे बढ़कर लीड करता है. उसके अंदर एक बहुत अच्छी छवि है. लीडर की छवि. लेकिन वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो आप पर दबाव डाल सके. कभी-कभी आपके पास ऐसे कप्तान होते हैं जो आप पर बहुत दबाव डालते हैं." आगे यह भी कहा कि, बुमराह को उम्मीद है कि खिलाड़ी अपना काम करेंगे और उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालेंगे. भारतीय दिग्गज ने यह भी बताया कि, कैसे तेज गेंदबाज मिड-ऑफ और मिड-ऑन पर खुद को रखकर बाकी तेज गेंदबाजों की मदद कर रहा था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image