Desk - झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के परिणाम आ गए हैं दोनों राज्यों में सत्ताधारी गठबंधन को अपार बहुमत मिला है झारखंड में जहां हेमंत सोरेन का फिर से मुख्यमंत्री बनना निश्चित है और वे 26 नवंबर को फिर से शपथ लेने वाले हैं वहीं महाराष्ट्र में अभी मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन ऐसी संभावना है कि आज देर शाम तक मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के आज शाम दिल्ली जाने की चर्चा हो रही है. दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के साथ इन तीनों नेताओं की बैठक होगी और इसी बैठक में सीएम का फैसला होगा.
वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में सरकार ने बढ़िया काम किया है और इसी वजह से उनके गठबंधन को महाराष्ट्र में इतना ज्यादा जन समर्थन मिला है इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में आगे भी काम करने का मौका मिलना चाहिए हालांकि वे और उनकी पार्टी अभी किसी तरह का दवा नहीं कर रही है और बैठक में ही मुख्यमंत्री पर निर्णय होने की बात कह रही है, लेकिन उनकी पार्टी के कई नेताओं ने खुलेआम एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. दूसरी और इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अभी तक का सबसे रिकॉर्ड जन समर्थन मिला है. एकनाथ शिंदे की पार्टी से दुगनी से भी ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली है. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने यह कहा है कि मुख्यमंत्री का पद बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस को ही मिलना चाहिए.
यूं तो बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के पद का स्पष्ट रूप से ऐलान होगा लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार भाजपा अपने पार्टी का मुख्यमंत्री बनाएगी और ज्यादा संभावना देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर ही है. क्योंकि अभी विधानसभा में एनडीए गठबंधन को मिली सीटों की स्थिति को देखें तो एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर ज्यादा विरोध भी नहीं दर्ज कर पाएंगे क्योंकि अगर एकनाथ शिंदे की पार्टी गठबंधन से अलग भी हो जाती है तो भी बीजेपी और अजीत पवार की पार्टी के पासर पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा सीटें हैं.वही इस वर्तमान स्थिति में अजीत पवार भी मुख्यमंत्री के लिए खुद दावा करने का दुस्साहस नहीं करेंगे. ऐसे में ज्यादा संभावना बन रही है कि इस बार फिर से देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे और अजीत पवार एवं एकनाथ शिंदे की पार्टी से डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. अजीत पवार का डिप्टी सीएम बनना तय है. अब देखना है कि मुख्यमंत्री नहीं बनने की स्थिति में एकनाथ शिंदे क्या उपमुख्यमंत्री का पद लेते हैं या फिर वह केंद्र की राजनीति में मोदी सरकार के सहयोगी के रूप में आते हैं.