पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मोकामा सीट अब हाई प्रोफाइल सीट बनता जा रहा है। इस सीट पर पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह लंबे समय से अपना दावा ठोक रहे हैं और वह अपनी जीत का भी दावा करते हैं। अनंत सिंह मोकामा सीट पर हमेशा अपने आप को अपराजेय बताते रहे हैं और विरोधियों का जमानत जब्त करवाने की बात करते हैं लेकिन अब यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है। RJD की टिकट पर पूर्व सांसद एवं रालोजपा के संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सूरजभान सिंह की पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी ने अपना नामांकन दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हुई खेसारी की पत्नी, अब ऐसे चमकाएंगे लालू की लालटेन...
पत्नी वीणा देवी के नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्होंने अनंत सिंह के जमानत जब्त करवाने वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि यह मेरे आपके कहने से कुछ थोड़े होता है, यह तो जनता के हाथ में है। जनता से जा कर पूछिए कि किसका जमानत जब्त होगा और कौन जीत दर्ज करेगा। इस दौरान सूरजभान सिंह ने तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया और कहा कि मोकामा की जनता लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है और इस बार हमारी जीत सुनिश्चित है।
यह भी पढ़ें - बेगूसराय में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, नामांकन के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज...