पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में अभी एक दिन शेष है और अभी से जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। खास कर मोकामा विधानसभा सीट पर पुरे देश की नजर बनी रहेगी क्योंकि इस सीट से दो बाहुबली आमने सामने हैं। एक तरफ जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी के आवास पर जीत के जश्न की तैयारी पिछले 4 दिनों से चल रही है तो दूसरी तरफ राजद प्रत्याशी वीना देवी के आवास पर भी तैयारी शुरू हो गई है।
इस संबंध में सूरजभान सिंह के समर्थकों ने बताया कि हमने बूथ स्तर पर अपना रिजल्ट जोड़ चुके हैं और यह कन्फर्म है कि वीना देवी ही मोकामा से विधायक बनेंगी। लोगों ने दावा किया कि चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन मोकामा विधानसभा सीट से इस बार अनंत सिंह को पराजय का मुंह देखना पड़ेगा और सूरजभान सिंह की पत्नी विजयी होंगी। इसके साथ ही उनके समर्थकों ने कहा कि सूरजभान सिंह का अब तक का रिकॉर्ड रहा है कि वे चाहे जहाँ से भी चुनाव लड़ें, जीत हमेशा उनकी ही हुई है। तो यह इस बार भी निश्चित है कि मोकामा से अगर कोई प्रत्याशी जीतेगा तो वह वीणा देवी ही होंगी।
यह भी पढ़ें - पटना में लोगों ने पुलिस पर किया हमला, चार पुलिसकर्मी हुए जख्मी कई गाड़ियां भी...
बता दें कि जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह चुनाव प्रचार के दौरान हिंसक झड़प के बाद जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या मामले में जेल में बंद हैं। उनके जेल में बंद होने के बावजूद उनके समर्थक जीत का दावा कर रहे हैं और राजधानी पटना में स्थित उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार दिनों से महाभोज की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - चुनाव परिणाम से पहले पटना में पोस्टरबाजी शुरू, JDU ने लगाया 'टाइगर जिन्दा है' तो सपा ने कह दिया 'अलविदा चाचा'