बिहार की 4 सीटों के लिए 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज मतगणना की बारी है. तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज सभी सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. ऐसे में अगर हम बात करें बेलागंज सीट की तो वह हॉटसीट बन चुका है और बेहद ही रोमांचक मुकाबला यहां माना जा रहा है. लेकिन, अभी से कुछ ही देर में किसका पलड़ा, कितना भारी यह पता चल जायेगा. बता दें कि, 2020 में यह सीट RJD के खाते में गई थी. बेलागंज से इस बार जदयू की मनोरमा देवी चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह से है
इनके अलावे इस सीट पर जन सुराज पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. प्रशांत किशोर की पार्टी ने यहां से मोहम्मद अमजद को चुनाव लड़वाया. मालूम हो कि, प्रशांत किशोर शुरुआत से ही बदलाव की राजनीति की बात करते रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि बेलागंज की जनता उनको अपनाती है या नकारती है. बेलागंज सीट पर गौर करें तो, यह गया जिले के अंतर्गत आता है. 2020 में यहां से राष्ट्रीय जनता दल के सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड के अभय कुमार को मात दी थी. जीत का अंतर 23,963 वोटों का था.
उल्लेखनीय है कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र गया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा (एमपी) सीट से राष्ट्रीय जनता दल के कुमार सर्वजीत पासवान को हराकर 101812 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. बेलागंज में जीतन राम मांझी का अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है. ऐसे में देखना होगा कि, इस बार जनता ने किसे अपना भरपूर समर्थन दिया है.