Daesh NewsDarshAd

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए क्यों बैन है IPL में हिस्सा लेना ? जानिए बड़ी वजह...

News Image

आईपीएल 2025 का क्रिकेट फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी, जिसमें क्रिकेट जगत के कई नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. अब तो 17 सीजन खेले जाने के बाद आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीगों में से एक बन चुकी है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए यहां तक कि इटली के प्लेयर ने भी रजिस्टर किया था. इस बीच एक सवाल अक्सर उठते हैं कि, जब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया समेत कई सारे देशों के खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकते हैं तो आखिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन क्यों लगा हुआ है?

इसकी बड़ी वजह है कि, साल 2008 में IPL का आयोजन 18 अप्रैल से 1 जून तक किया गया था, जहां फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 3 विकेट से हराकर खिताब जीता था. लेकिन, कौन जानता था कि पहले सीजन के कुछ महीने बाद ही मुंबई में आतंकी हमला हो जाएगा. 26 नवंबर का दिन जब 10 आतंकियों के हमले से मुंबई शहर दहल गया था. हमलों में शामिल अजमल कसाब ने जब बताया कि हमले की प्लानिंग पाकिस्तान में की गई थी. उसके बाद BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

बता दें कि, 26/11 हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंध बदतर होते चले गए. यही वजह है कि, आज दोनों देश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी आमने-सामने आ गए हैं. भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर चुकी है, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट से बाहर होने और भारत के साथ भविष्य में कोई मैच ना खेलने की धमकी दे डाली है. आज हालात ऐसे हैं कि 2012-13 सीरीज के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेली गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image