बिहार की राजधानी पटना में चर्चित फिल्म 'पुष्पा-2' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एक झलक के लिए के लिए भीड़ पूरी तरह से बेकाबू दिखी. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे. तमाम स्थितियों पर नजर बनी हुई थी और आखिरकार फैंस का आक्रोश देखने के लिए मिला. दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के दौरान भयंकर बवाल हुआ और पुलिस को सभी को शांत कराने में पसीने छूट गए. भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस को कई बार लाठियां भी भांजनी पड़ी.
यही नहीं बता दें कि, ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के स्टेज पर देरी से पहुंचने पर फैंस भड़क गए और उन्होंने चप्पलें फेंकनी शुरू कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. बता दें कि, रविवार को शाम 6 बजे 'पुष्पा-2' का ट्रेलर लॉन्च होना था. लेकिन, गांधी मैदान में फैंस की भारी भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए. जिसके चलते कार्यक्रम में थोड़ी देरी हुई और स्टेज पर अल्लू अर्जुन के देरी से पहुंचने पर फैंस ने हंगामा शुरू कर दिया और चप्पलें फेंकनी शुरू कर दी. लगे. वहीं कई बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.
यही नहीं, इस दौरान कई तरह का वाकया भी देखने के लिए मिला. अपने फेवरेस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की दीवानगी इस कदर थी, कि गांधी मैदान के बाहर लगे टावर पर कई लोग चढ़ गए. जिससे कोई हादसा भी हो सकता था. वहीं, इसके पहले की गतिविधि पर नजर डालें तो, इससे पहले जब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो फैन ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. जिसके बाद उन्हें गांधी मैदान पहुंचना था. जहां फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होन था. इस बीच गांधी मैदान के आस-पास की सड़कों पर जाम जैसी स्थिति हो गई.