Bettiah - दुखद खबर पश्चिम चंपारण जिले से जहां ठंड से बचाव के लिए मवेशी के लिए जलाए गए अलाव की वजह से घर में आग लग गई जिसमें मां बेटी की झुलस का दर्दनाक मौत हो गई वहीं बेटी को बचाने के लिए गए पिता भी गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस हादसे के बाद परिवार के साथ ही पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पश्चिम चम्पारण जिले के गोपालपुर थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत डकही गांव की है। मृतकों की पहचान डकही गांव निवासी बद्री राम की पत्नी सुगांती देवी और उनकी बेटी खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान बद्री राम के रूप में हुई है. संजय राम ने बताया कि उसके भाई बद्री अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। इसी दौरान मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से आग लग गया। जबतक बद्री कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें झुलस कर बद्री के पत्नी और बेटी की मौत हो गई,जबकि बद्री गंभीर रूप झुलस गए हैं। वहीं इस आग लगी के घटना में करीब पांच लाख का नुकसान भी हुआ है।
पीड़ित बद्री गांव में ही खेती और सरगटिया पंचायत मे स्वच्छता ग्रही का काम करते हैं। उन्हें दो बेटा और एक बेटी है।इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी गई है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहींbघायल व्यक्ति का इलाज GMCH के बर्न वार्ड में चल रहा है। थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में आग लगने का प्रथम दृष्टि मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव को बताया जा रहा है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट.