Join Us On WhatsApp

औरंगाबाद में पत्नी की निर्मम हत्या, पति गिरफ्तार..

Wife brutally murdered in Aurangabad, husband arrested

Aurangabad:- दिल दहलाने वाली घटना औरंगाबाद में हुई है जहां पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या का आरोप लगा है.मिली जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी को टांगी से काट कर मौत के घाट उतारा है। घटना को अंजाम देने के बाद पति ने पत्नी के शव को बिस्तर में लपेट कर आग के हवाले भी कर दिया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से शव पूरी तरह नही जल सका। पुलिस हत्यारे पति को धर दबोंचने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।


यह घटना जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है।   मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह रघुनाथपुर गांव निवासी रमेश मौर्या का अपनी पत्नी लालती कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद गुस्से में आकर पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बिस्तर पर गिरे पत्नी के शव को वही पर पति ने बिस्तर में लपेट कर आग के हवाले कर दिया।                 

   घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसी उसके घर के पास पहुंचे। पड़ोसियों को घर के पास पहुंचा देख वह अपने घर के छत पर चढ़ गया। छ्त से ही उसने टांगी हाथ में लहराते हुए पड़ोसियों को धमकी दी कि जो भी उसके घर में घुसेगा, उसे वह काट देगा। इस दौरान उसका एक बेटा और एक बेटी घर के दूसरे कमरे में दुबक गए जबकि पड़ोसियों ने घर में घुसने की हिम्मत नही जुटाई। इसके बाद पड़ोसियों ने ही घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी।   


घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद फौरन सदल बल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस घर को चारो ओर से घेरते हुए घर के अंदर घुसी और काफी मशक्कत कर हत्यारे पति को धर दबोंचा। दबोंचने के बाद पुलिस पति को गिरफ्तार कर थाना ले गई। इस सम्बन्ध में औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ-1 संजय पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया है। साथ ही पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।


 साथ ही मामले को लेकर भादंवि. की सुसंगत धाराओं के तहत जम्होर थाना में प्राथमिकी संख्या-11/25 दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारे पति ने रमेश मौर्या ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।अभियुक्त को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज रही है। साथ ही अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।मृतका लालती कुमारी की एक बेटा और एक बेटी है।दोनों ने ही पुलिस के समक्ष रोते हुए कहा कि पापा ने मम्मी को जान से मार दिया है। दोनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद रघुनाथपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp