Supaul :- अपने-अपनी जोड़ीदार को छोड़कर नए दांपत्य जीवन की शुरुआत करने वाले पति-पत्नी के बीच रील बनाने को लेकर विवाद हुआ, फिर पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर खेत की जमीन में गाड़ दिया, पर पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया और पुलिस अब पति समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
यह सनसनीखेज मामला सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र के कमालपुर वार्ड संख्या 1 की है. मृतक महिला की पहचान निर्मला देवी के रूप में हुई है और पुलिस ने खेत में गड्ढे से शव को बरामद किया है. पुलिस ने पति राजू मेहता और उनके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. मृतका के पति नंदलाल मेहता ने बताया कि 2 साल पहले उनकी बेटी निर्मला देवी और राजू मेहता की शादी हुई थी, दोनों की यह दूसरी शादी थी. उन्हें अपनी बेटी की हत्या की सूचना मिली जिसके बाद वह पहुंचे तो देखा कि ससुराल वाले फरार हैं फिर इसकी सूचना पुलिस वाले को दी. इस संबंध में जांच पड़ताल करने वाले कुनौली थानेदार राजू कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची,पति समेत ससुराल के सभी लोग फरार मिले, घर के अंदर भी गड्ढा मिला पर उसमें कुछ नहीं था बाद में हम लोगों अन्य जगहों पर छानबीन की तो खेत में गड्ढा बनाकर डेड बॉडी को बारे में बंद करके छुपाया गया था. तत्काल मृतका के ससुर को गिरफ्तार किया गया है, और पति समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, ऐसी आशंका है कि महिला की पहले गला दबाकर हत्या की गई और बाद में फिर शव को बोरे में बंद कर ठिकाना लगाया गया है.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला निर्मला देवी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी, इसका विरोध पति और परिवार वाले करते थे, मुद्दे पर अक्सर विवाद होते रहता था.