Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में सेना के जवान की मौजूदगी में पत्नी को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

News Image

Jahanabad :- सेना के जवान की पत्नी को अपराधियों ने गोली मार दी है, यह घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उंटा इलाके में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह करीब 4 बजे अज्ञात लोगों नें सो रही एक महिला को खिड़की से गोली मार दिया।बताया जाता है कि महिला किराए के मकान में रह रही थी महिला का पति सेना का जवान है,जो अभी छुट्टी में घर आया हुआ था।तभी सुबह एकाएक गोली चलने की आवाज आई और महिला के पति के रोने की आवाज सुनकर मकान मालिक के साथ-साथ अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला को गोली लगी हुई है,और उसका पति रो रहा है आनन फानन में पड़ोसियों के द्वारा डायल 112 के पुलिस को सूचना दी गई,और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं,इस दौरान पुलिस ने एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस घर के बाहर से बरामद किया है।घटना को लेकर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।आसपास के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था लेकिन इधर जब से उसके पति छुट्टी पर आए थे तो किसी तरह की विवाद की बात सामने नहीं आ रही है,लेकिन अपने तरीके से पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंच गई है,और घटनास्थल से सभी तरह के साक्ष्य जुटाई जा रहे हैं,इधर गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image