चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने का इंतजार बड़े ही बेसब्री से फैंस की ओर से किया जा रहा है. पाकिस्तान में खेले जाने वाले इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में दुनिया की 8 टॉप टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है. दरअसल, टीम के खिलाड़ियों को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से चोटिल होने के चलते बाहर हो गए हैं.जो खबर निकल कर सामने आई है, उसकी माने तो मिचेल मार्श अपनी पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट में अब नहीं खेल पाएंगे. इतना ही नहीं, मार्श का अब आईपीएल में भी खेल पाना मुश्किल है, ऐसे में ये लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए भी एक बड़ा झटका होगा. चैंपियस ट्रॉफी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. याद दिला दें कि, हाल ही में मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से भी ड्रॉप किया गया था.
दरअसल, भारत के खिलाफ पहले 4 टेस्ट मैचों में मार्श का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसके बाद 5वें टेस्ट में उन्हें मैनेजमेंट ने प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया था. पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 7 पारियों में बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से मात्र 73 रन आए. इसके अलावा पूरी सीरीज के दौरान उनकी फिटनेस पर तो लगातार संदेह बना ही रहा. बता दें कि, मार्श पहले भी अपने करियर में चोटों से काफी परेशान रह चुके हैं.