Join Us On WhatsApp

CM नीतीश के पुत्र निशांत आयेंगे राजनीति में या फिर, सीएम नीतीश के खास करीबी ने कर दिया साफ...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. बीच बीच में निशांत कुमार भी विधानसभा चुनाव में अपने पिता के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील करते रहते हैं. अब संजय झा ने मामला साफ कर दिया

Will CM Nitish's son Nishant enter politics or else
CM नीतीश के पुत्र निशांत आयेंगे राजनीति में या फिर, सीएम नीतीश के खास करीबी ने कर दिया साफ...- फोटो : फाइल फोटो

पटना: पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की लगातार चर्चा हो रही है। इस मामले को लेकर कई बार पोस्टरबाजी हुई तो कई जदयू नेताओं ने अपनी सीट तक उन्हें ऑफर कर दी। इतना ही नहीं जदयू के कई वरीय नेताओं ने भी निशांत कुमार को राजनीति में आने की नसीहत दी और कहा कि अब नीतीश कुमार के बाद उन्हें पार्टी का काम काज संभालना चाहिए। 

निशांत कुमार राजनीति में आयेंगे या नहीं इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने अब इस मामले में सबकुछ साफ कर दिया। संजय झा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए निशांत के राजनीति में एंट्री की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही राजनीति में एक्टिव हैं और ऐसे में निशांत अभी राजनीति में नहीं आयेंगे। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल ऐसा कोई विचार नहीं है। 

यह भी पढ़ें -  तेजस्वी ने माना 'वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुआ गलत, भाजपा से पूछा 'तब कहां थे...'

बता दें कि जदयू के कई नेताओं ने निशांत कुमार के राजनीति में आने की बातें कहते हुए कई बार पोस्टर के माध्यम से भी निशांत कुमार का स्वागत राजनीति में कर दिया। हाल फ़िलहाल में ही भागलपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा था कि अगर निशांत कुमार पार्टी का काम काज नहीं संभालते हैं तो फिर पार्टी में भगदड़ मच जाएगी इसलिए अब उन्हें राजनीति में आ कर पार्टी को संभालना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   RJD-कांग्रेस को जनता नहीं करेगी माफ़, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'बिहार की धरती को कर दिया कलंकित'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp