पटना: राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) की बड़ी बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जमुई के सांसद और पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने की जबकि इस दौरान पार्टी की तरफ से बिहार सरकार में दोनों मंत्री, विधायक दल के नेता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, अन्य कई विधायक, सांसद और अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कहा जा रहा है कि चिराग की पार्टी खरमास के बाद पार्टी की मजबूती के साथ आगे की रणनीति पर काम करेगी जिसे लेकर बैठक की जा रही है।
चिराग की पार्टी की बैठक को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी की तरफ से किसे राज्यसभा भेजा जायेगा इस पर चर्चा हुई। हालांकि कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा तेज है कि चिराग की मां रीना पासवान को राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसके साथ ही यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बिहार में कैबिनेट विस्तार और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है। हालांकि अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें - राजनीतिक साजिश या क़ानूनी प्रक्रिया? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने पर बिहार में सियासत तेज...
बता दें इससे पहले दर्श न्यूज़ से खास बात करते हुए पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने लालू परिवार पर लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय किये जाने को लेकर कहा कि यह क़ानूनी प्रक्रिया है और अब इसमें अब कहीं से कोई टिप्पणी करना सही नहीं है। अब जो भी मामला है वे अपने साक्ष्य अदालत में रखें ताकि कोर्ट सही फैसला कर सके। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हमने अपनी बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी है, उनका जो भी फैसला होगा वह आगे किया जायेगा।
वहीं पश्चिम बंगाल में ED की छापेमारी के विरोध पर TMC के विरोध प्रदर्शन को लेकर अरुण भारती ने कहा कि सबको अपनी बात रखने और विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन जरूरी है कि संविधान के द्वारा बनाये गए कानून और जांच एजेंसियों के कामों में व्यवधान नहीं डालना चाहिए और साक्ष्य नहीं मिटाना चाहिए। खास कर उस व्यक्ति के लिए जो एक खास पद पर बैठे हो उन्हें यह सब काम नहीं करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप के मकर संक्रांति पर आयोजित भोज में निमंत्रण मिलने के सवाल पर कहा कि यह अच्छी बात है, अगर वे बुलाएँगे तो हमलोग जरुर जायेंगे।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में पिता लालू से मिले तेज प्रताप, पढ़ें क्या बातचीत हुई, कोर्ट में भाई तेजस्वी से भी....